Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
मंडी में आज अवकाश, कारोबार नहीं होगा
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारमंडी में आज अवकाश, कारोबार नहीं होगा

मंडी में आज अवकाश, कारोबार नहीं होगा

सौदा पत्रक के माध्यम से किसान बेच सकेंगे उपज

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में जिला द्वितीय स्थान पर

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। ईद तथा परशुराम जयंती पर बैंक अवकाश के चलते आज शनिवार को कृषि उपज मंडी में अवकाश रहेगा। इस दिन अनाज की नीलामी नहीं होगी लेकिन फल तथा सब्जी मंडी में कामकाज जारी रहेगा।

कृषि उपज मंडी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंडी में उपरोक्त कारणों से आज अवकाश घोषित किया गया है। जिन किसानों को गेहूं या अन्य अनाज की उपज बेचना है वे सौदा पत्रक के माध्यम से उपज बेच सकेंगे। मंडी में आज अवकाश के कारण खुली नीलामी नहीं होगी।

फल और सब्जी मंडी में आज कारोबार होगा। हालांकि अवकाश के एक दिन पहले शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में गेहूं की अच्छी आवक रही। इस दिन मंडी में 20 हजार 43 बोरी गेहूं की नीलामी हुई। इस दिन मंडी में गेहूं 2124 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 3250 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका।

रिकॉर्ड खरीदी की संभावना, बारदान मांगे

जिले में 25 मार्च से शुरू हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जिले में 172 उपार्जन केन्द्रों पर की जा रही हैं। जिले में लगभग 7 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी का अनुमान है। इसे देखते हुए बारदान व्यवस्था के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। जिले में 96607 पंजीकृत किसानों में से 74166 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई। शुक्रवार शाम तक 50425 किसानों से 469806 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में जिले का स्थान दूसरा चल रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर