Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारमंत्री के बयान से BJP में हलचल, आज मुख्यमंत्री से होगी बात!

मंत्री के बयान से BJP में हलचल, आज मुख्यमंत्री से होगी बात!

मंत्री के बयान से भाजपा में हलचल, आज मुख्यमंत्री से होगी बात!

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में धर्मस्थलों को शिफ्ट करने का मामला, जैन समाज ने सीएम से मिलने का कार्यक्रम बदला

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केडी गेट रोड चौड़ीकरण में धर्मस्थलों को शिफ्ट करने की चुनौती से जूझ रही नगर सरकार के सामने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के उस बयान से भाजपा में ही हलचल मच गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मंदिर नहीं तोड़े जाएंगे। इससे जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं। मंत्री के बयान के बाद जैन समाज ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलने का कार्यक्रम भी बदल दिया है। वे आश्वस्त हो गए हैं कि अब मंदिर नहीं हटाए जाएंगे।

सोमवार को महाकाल सवारी में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने भी यह मुद्दा उठ सकता है, क्योंकि महापौर मुकेश टटवाल शुरू से कहते आ रहे हैं कि धर्मस्थलों को हटाए बिना चौड़ीकरण का कोई औचित्य नहीं। उन्होंने कहा था सभी धर्मस्थल हटाए जाएंगे ताकि रोड चौड़ीकरण का उद्देश्य पूरा हो सके। इसके लिए धर्मस्थल प्रमुखों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में जैन समाज मंदिर के ट्रस्टियों का दावा है कि उन्हें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वस्त किया है कि मंदिर नहीं तोड़े जाएंगे।

इस आश्वासन के बाद उन्होंने उज्जैन आ रहे मुख्यमंत्री चौहान से मिलने का कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया। श्री आदिश्वर चंदाप्रभु जैन मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से नहीं मिलेंगे। ताजा बयान के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की है। प्रशासन के अधिकारी इस मामले में सीएम से बात कर मार्गदर्शन लेंगे। इसके बाद ही प्रशासन कोई कदम।उठाएगा।

कांग्रेस को मिला मौका, भाजपा बैकफुट पर…

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में ताजा बयान से भाजपा बैकफुट पर आ गई है। अब धर्मस्थलों को हटाने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ सकता है। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर विधानसभा में भुना सकती है जबकि भाजपा में समन्वय न होने का खामियाजा उत्तर क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले पर पड़ सकता है। मामला उज्जैन उत्तर क्षेत्र का है और महापौर सहित नगरनिगम के अधिकारी इस मामले को सुलझाने में जुटे हुए थे। ताजा परिस्थिति से अड़चनें बढ़ गई हैं।

सीएम से नहीं मिलेंगे

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में मंदिरों को हटाने का हम विरोध कर रहे हैं। सीएम से मिलने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार मंदिर तोडऩे के लिए नहीं बनाने के लिए है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मंदिर नहीं तोड़े जाएंगे। वे मंत्री हैं और हमें उन पर भरोसा है। इस कारण सीएम से मिलने नहीं जाएंगे।
अभय मेहता, ट्रस्टी, श्री आदिश्वर चंदाप्रभु जैन मंदिर ट्रस्ट

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर