Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारमंदिर के पीछे चल रहा था जुआ, 24 लोगों से एक लाख...

मंदिर के पीछे चल रहा था जुआ, 24 लोगों से एक लाख जब्त

मंदिर के पीछे चल रहा था जुआ, 24 लोगों से एक लाख जब्त

उज्जैन। चामुण्डा माता मंदिर प्रांगण खाचरौद में कमरे के पीछे पुलिस ने दबिश देकर जुआं खेल रहे 24 लोगों को पकड़कर 23 मोबाइल व एक लाख से अधिक रुपये जब्त किये हैं।

टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि चामुण्डा माता मंदिर में अखण्ड रामाण पाठ चल रहा था और प्रांगण के कमरे के पीछे जुआं होने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम ने यहां दबिश देकर 24 लोगों को जुआं खेलते रंगे हाथों पकड़कर उनके पास से उपकरण सहित 1 लाख 15 हजार रुपये नगद व 23 मोबाइल भी जब्त किये हैं।

पुलिस टीम ने रात 1 बजे दबिश देकर उक्त लोगों को पकड़ा और थाने लाकर सुबह 6.45 बजे जुआं एक्ट के तहत केस दर्ज किया। टीआई यादव के अनुसार पकड़ाये सभी लोग एक ही समाज के हैं।

बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से शराबी की मौत

उज्जैन। शराब के नशे में धुत्त युवक बिना मुंडेर के कुएं में गिरकर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्हेल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। पुलिस ने बताया कि लवकुश पिता भगवान सिंह 25 वर्ष निवासी पलसोड़ा फंटा मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था।

रविवार को लवकुश शराब के नशे में धुत्त होकर मुकुंद पारदी के खेत पर पहुंचा और बिना मुंडेर के कुए में गिर गया जिससे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। डेरे के लोगों ने ही उसकी लाश कुए में देखी। पुलिस ने बताया कि लवकुश के दो बच्चे हैं। इसी प्रकार मुकेश पिता बगदीराम 35 वर्ष निवासी खाचरौद 26 मई को रिश्तेदार के यहां मान के कार्यक्रम में शामिल होने बाढ़कुम्मेद आया था जहां अज्ञात कारणों से उसकी मृत्यु हो गई। नरवर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

ट्रेन से गिरने पर हलवाई की मौत

उज्जैन। सोमवार रात पिंगलेश्वर-ताजपुर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से हलवाई गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पुलिस ने बताया कि रेलवे कीमैन मोती मीणा पिता बदीया मीणा निवासी रेलवे स्टेशन ताजपुर की सूचना पर अज्ञात युवक का शव पिंगलेश्वर-ताजपुर स्टेशन के बीच से बरामद किया।

मृतक के कपड़ों से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहन पिता दीपचंद 42 वर्ष निवासी पंवासा के रूप में हुई। मोहन के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाया व मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहन हलवाई था और किसी काम से सीहोर गया था।

सूने मकान के ताले तोड़कर जेवर चोरी
उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित एकता नगर के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने जेवर चोरी किये वहीं मालीपुरा में घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की दो बैटरियां अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अखलाक पिता सलाउद्दीन खान निवासी एकता नगर मिस्त्री का काम करता है और परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गया था। शादी से घर लौटने पर अखलाक ने देखा कि दरवाजे के ताले टूटे थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। उसने थाने पहुंचकर घर से सोने का मंगलसूत्र, कान के झाले, हैमर मशीन व नगदी रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर शुभम परिहार पिता नरेन्द्र सिंह परिहार निवासी मालीपुरा ने घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से दो बैटरी कीमत 20 हजार रुपये चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर