Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारमक्सीरोड से मिली लाश

मक्सीरोड से मिली लाश

उज्जैन। मक्सीरोड़ स्थित राजीव गांधी नगर में रहने वाली वृद्धा 14 जून को पति के साथ पैदल घूमने निकली और लापता हो गई थी। उसका शव कल चिंतामन थाना पुलिस ने मोहनपुरा पेट्रोल पंप के पास से बरामद कर परिजनों को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराया।

सावित्रीबाई पति रामगोपाल 62 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर मक्सीरोड़ का शव चिंतामन थाना पुलिस ने मोहनपुरा पेट्रोल पंप के पास से बरामद कर वायरलेस सेट पर प्रसारण कराया। माधव नगर पुलिस ने अपने थाने में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर सावित्री के परिजनों को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

परिजनों ने बताया कि 14 जून की शाम सावित्रीबाई पति के साथ पैदल घूमने गई थीं और रास्ते से कहीं चली गईं। उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद उनकी तलाश कर रहे थे।

युवक से बदमाशों ने की मारपीट

उज्जैन। रविवार रात सोलह सागर पर टहल रहे युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। चिमनगंज पुलिस ने बताया कि राजेश पिता पूरालाल निवासी मोहन नगर रात 8.30 बजे भोजन के बाद सोलह सागर किनारे टहलने गया था। यहीं पर आवारागर्दी कर रहे जुबेद और उसके साथियों ने टल्ला लगने की बात को लेकर राजेश के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। सोलह सागर के आसपास सुबह शाम बडी संख्या में लोग पैदल भ्रमण के लिये आते हैं। यहीं पर गुण्डे बदमाश भी डेरा जमाकर शराबखोरी करते हैं।

पूर्व में चिमनगंज थाने से पुलिस का पाइंट शाम के समय यहां तैनात किया जाता था लेकिन वर्तमान में पुलिस पाइंट हटा दिया गया है तभी से सोलह सागर के आसपास गुण्डागर्दी बढ गई है। इस संबंध में थाने के अफसरों का कहना है कि वर्तमान में शाम के समय पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जाता है इस कारण पाइंट पर ड्यूटी करने वालों को चैकिंग अभियान में लगाने के कारण सोलह सागर का पाइंट हटाया गया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर