Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारमच्छरों के प्रकोप से उज्जैन नगरी त्रस्त, सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

मच्छरों के प्रकोप से उज्जैन नगरी त्रस्त, सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

मच्छरों के प्रकोप से उज्जैन नगरी त्रस्त, सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

जब हॉस्पिटल फुल हो जाएंगे तब होगी फागिंग

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।उज्जैन। शहर में मच्छरों के बढ़़ते प्रकोप और उस पर नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोर्चा खोल दिया है। फेस बुक यूजर्स सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा बयां कर रहे हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने कमेंट्स करते हुए लिखा कि इनदिनों मच्छरों से पूरी उज्जैन नगरी त्रस्त है जब पूरे हॉस्पिटल फुल हो जाएंगे तब फागिंग मशीन बाहर लाओगे। इस पर 50 से ज्यादा लोगों ने अपनी तीखीं प्रतिक्रिया दी।

लोगों ने अपने कमेंट्स में कहा कि गर्मी बढ़ते ही मच्छरों की तादाद और हमला दोनों बढ़ गए हैं। शहर के सभी 54 वार्डों में शाम होते ही मच्छरों के झुंड घरों पर अटैक कर रहे हैं। इनके सामने लिक्विड और दवाइयों वाली अगरबत्ती भी बेअसर है। इसके बाद भी नगर निगम की ओर से फॉगिंग की व्यवस्था नहीं की जा रही है।

इससे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कहने को नगर निगम में तीन फॉगिंग मशीन की खरीदारी हुई है, लेकिन यह शोभा की वस्तु साबित हो रही हैं।

अधिकारियों के निर्देश पर कभी-कभार फॉगिंग शुरू भी होती है तो सिर्फ वीआईपी क्षेत्रों में। वीआईपी इलाकों में फॉगिंग कराकर ही नगर निगम अपनी जिम्मेवारी पूरी कर लेता है। जबकि निगम के स्वास्थ्य जिम्मेदारों द्वारा इस बात का दावा जरूर किया जा रहा है कि प्रतिदिन दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है।

यदि ऐसा है तो फिर मच्छरों की संख्या पर कंट्रोल क्यों नहीं हो रहा है। इस समय निगम दवाइयां छिड़कने का दावा कर रहा, लेकिन हकीकत इससे उलट है, वहीं मलेरिया विभाग भी मच्छर उन्मूलन को रोकने की दिशा में फिलहाल कोई काम करता नजर नहीं आ रहा है।

कमेंट्स में क्या कहते है लोग…

मच्छरों के प्रकोप से पूरा उज्जैन परेशान है, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं।-जितेन्द्र कुंभकार

फॉगिंग मशीन सिर्फ अधिकारियों के बंगलों के आसपास घूमती है। आमजनता को इसका लाभ नहीं मिलता। –लक्ष्मीनारायण चौहान

निगम के अधिकारियों को फोटो खींचवाने और कथा सुनने से फुर्सत मिले तब तो इस पर ध्यान देंगे। -विशाल गुप्ता

जब सारे हॉस्पिटल फुल हो जाएगे तब फागिंग मशीन बाहर लाएगी उज्जैन नगर निगम।-सुनील सिंह

तिरुपति सॉलिटीयर में अभी तक न तो फॉगिंग हुई है और न ही निगम द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई कराई जा रही है।- प्रदीप जैन

अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में विभिन्न जगहों पर नालियों की सफाई भी नहीं हुई है। ऐसे में यहां मच्छरों से संबंधित बीमारियों को लेकर लोगों को खतरा बना हुआ है। – गोविंद पांचाल

उपायुक्त स्वास्थ्य को नहीं पता

शहर में मच्छरों के प्रकोप पर नियंत्रण को लेकर नगर निगम की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्षरविश्व प्रतिनिधि ने जब नगर निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता से फॉगिंग मशीन की व्यवस्था को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, फॉगिंग का कार्य विजय गोयल देख रहे है आप उनसे ही बात करे। इस संबंध में जब फॉगिंग मशीन संचालन की व्यवस्था संभाल रहे नगर निगम के उपयंत्री विजय गोयल से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर