उज्जैन : विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्टर एवं एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सुबह मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा था। पिपली नाका क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के अवलोकन के दौरान वार्ड 2 के भाजपा पार्षद हेमंत गेहलोत भी भीतर चले गए।
कलेक्टर ने पार्षद को साथ देख टोका और पूछा कि आप किसी अभ्यार्थी के प्रतिनिधि है। पार्षद ने कहा नही..। इसके बाद कलेक्टर ने पार्षद को केंद्र से बाहर करने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए। इसका तत्काल पालन हो गया।
पार्षद केंद्र के बाहर धकेल दिए गए। इससे भड़के पार्षद ने सड़क पर आकर गुस्सा निकालते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि ‘वो माया की छोरी मतदान केंद्र में अंदर खड़ी है,उसे बाहर निकलो।’