मध्यप्रदेश:कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

By AV NEWS

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। सागर जिले की सुरखी से पूर्व विधायक पारूल साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और चर्चाएं हैं कि वो जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती हैं।

बता दें कि पारूल साहू पहले भाजपा में थीं और फिर कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं। अब एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और फिर से भाजपा में घर वापसी की तैयारी में हैं।

सागर की सुरखी विधानसभा सीट से विधायक रहीं पारूल साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। पारूल साहू साल 2013 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं और तब उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत को चुनाव में हराया था ।

लेकिन बाद में मध्यप्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के दौरान गोविंद राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद पारूल साहू ने भी पार्टी बदलते हुए साल 2020 में भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया है।

Share This Article