मध्यप्रदेश:सागर के बांदरी थाना के सागोनी गांव में 62 वर्षीय पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, बांदरी थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर सहित पुलिस बल मौजूद रहा। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और डॉग स्क्वॉड से मुआयना कराया। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। अभी हत्या का कारण सामने नहीं आया है।