Sunday, September 24, 2023
Homeदेशमध्यप्रदेश:दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर CBI की रेड

मध्यप्रदेश:दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर CBI की रेड

मध्य प्रदेश के बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी, उद्योगपति और होटल व्यवसायी दिलीप सूर्यवंशी के प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे आथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी को रिश्वत देने के मामले में पूछताछ करने सीबीआई की टीम भोपाल आई है। दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन एक लिस्टेड कंपनी है और देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम दिल्ली से आई है और स्थानीय टीम को भी इसकी सूचना नहीं दी गई थी। कार्रवाई इतनी गुपचुप तरीके से की गई कि औपचारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आ सका है। मीडिया को भी फिलहाल किसी तरह की जानकारी सीबीआई ने नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि शाम तक औपचारिक रूप से सीबीआई इस मामले में कुछ कहेगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर