Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशमध्यप्रदेश:भीषण सड़क हादसा,4 की मौत

मध्यप्रदेश:भीषण सड़क हादसा,4 की मौत

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, JCB मशीन और कटर से कार की बॉडी काटकर निकाली बॉडी

भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में रविवार तड़के तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

टक्कर इतनी भयावह थी कि टाइल्स से भरे ट्रके के पीछे के टायर ऊपर उठ गए। शवों को JCB मशीन और आयरन कटर से काटकर निकाला। मृतकों में दो की पहचान 35 साल के हितेश निवासी खजुरी और 25 साल के आदित्य पांडे निवासी अवधपुरी के रूप में हुई है। बाकी दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। एक गंभीर घायल हनी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कार और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया. जब हादसे की सूचना पर पुलिस और नगर निगम के लोग मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण शव और घायल को नहीं निकाला जा सका.

इसके बाद मौके पर एक जेसीबी मशीन और कटर मंगाया गया. जिसके बाद कटर से कार को काटकर शवों और घायल को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

 

 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!