Friday, September 22, 2023
Homeमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान

मध्यप्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान

मानसून ने मध्यप्रदेश में एंट्री के कुछ ही घंटों में पूरे प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया है। रविवार को पूरे प्रदेश में मानसून छा गया है। इसके साथ ही राजधानी सहित कई शहरों में झमाझम वर्षा का दौर भी शुरू हो गया है।

सोमवार से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।देशभर में हुई बारिश से पांच राज्यों में 16 लोगों की जान गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल में आज और कल दो दिन भारी बारिश हो सकती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर