Advertisement

मध्यप्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से मेहरबान हो गया है. राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर सहित कई शहरों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शनिवार को सागर, शिवनी, खजुराहो, नौगांव, धार, इंदौर, खरगोन और जबलपुर में बारिश हुई. तो वहीं भोपाल की कोलांस नदी का पानी 1 फीट बढ़ गया है. रविवार सुबह भी शहर में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. अब तक प्रदेश में 25 फीसदी बारिश हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में खरगोन में 16, इंदौर में 16.02, जबलपुर में 12, सिवनी में 9 और खजुराहो में 12 मिलीमीटर बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल समेत मध्य प्रदेश के पश्चिम हिस्से में तेज बारिश नहीं हो रही है. अभी कोई बड़ा मानसून का सिस्टम प्रदेश में एक्टिव नहीं है.

Advertisement

बारिश करानी वाली मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो गई है. इस वजह से बारिश की गतिविधियां कुछ कम है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी. कुछ दिनों में मानसून ने प्रदेश को कवर कर लिया. अच्छी बारिश से बांधों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.

Advertisement

Related Articles