Sunday, October 1, 2023
Homeदेशमध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट

मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट

PM मोदी 6 अगस्त को करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन

मध्यप्रदेश की जनता को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का री डेवलपमेंट किया जाएगा।

इन सभी स्टेशनों को री डेवलपमेंट करने के लिए 982 करोड़ का खर्च आएगा। री डेवलपमेंट कार्य का भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल तरीके से करेंगे। खजुराहो रेलवे स्टेशन को 260 करोड़ की लागत से विकसित कर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा.

इन 34 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 982.3 करोड़ रूपए

260 करोड़ रुपए की लागत से खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

बैतूल के आमला स्टेशन का 31.7 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा।

कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए 30 करोड़ से भूमिपूजन होगा।

होशंगाबाद जिले की इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 29.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से री-डवलपमेंट होगा।

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।

गुना रेलवे स्टेशन पर 28.5 करोड से रीडिवेलपमेंट होगा।

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर 25.4 करोड़ से पुर्ननिर्माण होगा।

दमोह रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।

बैतूल रेलवे स्टेशन पर 24.9 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा।

ग्वालियर जिले की डबरा रेलवे स्टेशन पर 24 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।

कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर 22 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।

मंदसौर के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 21.6 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।

नरसिंहपुर के श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर 21.5 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।

सतना की मैहर रेलवे स्टेशन पर 21.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

विदिशा के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर 21.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 21.2 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

खंडवा के नेपानगर रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।

कटनी जिले के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे।

राजगढ़ के ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर 20.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

नरसिंहपुर की करेली रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर 19.8 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

नर्मदा पुरम के बानापुरा स्टेशन पर 19.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

जबलपुर के सिहोरा रोड स्टेशन पर 19 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

बेतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

उज्जैन जिले के विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

विदिशा रेलवे स्टेशन पर 18.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।

होशंगाबाद(नर्मदापुरम्) रेलवे स्टेशन पर 18.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

हरदा स्टेशन पर 18 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

बेतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

रीवा रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।सागर रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

छिंदवाड़ा के पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर 16.7 करोड़ रुपए की लागत से री-डेवलपमेंट किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर