Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण प्रोत्साहन समिति करेगी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित

मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण प्रोत्साहन समिति करेगी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित

दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह 24 एवं 25 दिसंबर को

उज्जैन।मप्र नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल कालिदास अकादमी में किया जाएगा।

24 दिसंबर को शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो मप्र नागर ब्राह्मण परिषद के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र नागर द्वारा प्रायोजित होकर स्व. ईश्वरीलाल नागर एवं स्व. सत्यवती नागर की स्मृति को समर्पित रहेगा। मुख्य अतिथि उज्जैन दुग्ध संघ के सीईओ डीपी सिंह होंगे। 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि विजय शाह, वनमंत्री म.प्र. शासन होंगे। समारोह में केजी से लेकर स्नातकोत्तर कक्षाओं तक के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण चयनित छात्र-छात्राएं पुरस्कृत किये जाएंगे।

समिति द्वारा 5 बार पुरस्कृत छात्रा प्रियांशी जोशी एवं छात्र सौरभ शर्मा को आषा विष्णु स्पर्णपदक प्रदान किये जाएंगे। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र मेहता ‘सुमनÓ को पं. विश्वनाथ मेहता स्मृति श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार एवं भूपेन्द्र नागर पीपलरांवा को स्व. शंकर गुरू, शाजापुर स्मृति सामाजिक पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। स्व. रमाकांत नागर, देवास स्मृति शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार शिक्षिका मायामेहता, सैलाना को प्रदान किया जाएगा। म.प्र. नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति द्वारा नागर ब्राह्मण समाजजनों से समारोह में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!