Sunday, September 24, 2023
Homeदेशमध्यप्रदेश : पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

मध्यप्रदेश : पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

भोपालः मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आज मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना और नाम निर्देशन 13 दिसंबर को होगा. नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी. पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा. 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान होगा.  दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी को होगा और तीसरे चरण का मतदान 16 फरवरी को होगा. पहले चरण में 9 और दूसरे चरण में 7 और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव होगा.

प्रदेश चुनाव आयोग ने बताया कि 71398 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा. 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त होंगे. चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र इस्तेमाल किए जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा.  मतदाता को वोट डालने के लिए कोई एक पहचान पत्र मतदान केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा. जिन पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा होगा, वहां तभी पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव में 55 हजार ईवीएम इस्तेमाल की जाएंगी.

नामांकन के दौरान प्रत्याशी सिर्फ दो वाहनों को ले जा सकेंगे. ऑनलाइन भी नामांकन किया जा सकता है लेकिन हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपनी जरूरी होगी. mplocalelection.mp.in पर मतदान सूची में मतदाता अपना नाम चेक सकते हैं. हर जिले में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा. चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है.

मध्यप्रदेश में 23835 ग्राम पंचायतें हैं। 904 जिला पंचायत सदस्य और 6 हजार 35 जनपद सदस्य त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधित्व करते हैं। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष 52, उपाध्यक्ष 52, जनपद पंचायत अध्यक्ष 313, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष 313, जिला पंचायत सदस्य 904, जनपद पंचायत सदस्य 6833, सरपंच 23912 और 3,77,551 शामिल हैं। इनमें 2014-15 में चुनाव हुए थे। इनका कार्यकाल 2020 में समाप्त हो चुका है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर