Sunday, May 28, 2023
Homeदेशमध्यप्रदेश : बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

मध्यप्रदेश : बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कोरोना संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही है जो चर्चा में है. दरअसल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल (MP Corona Protocol) का पालन कराने के लिए और सख्ती बरती जाएगी. उन्होंने कहा है कि अब बिना मास्क मध्य प्रदेश में पेट्रोल -डीजल नहीं मिलेगा. लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

Screenshot 20220105 164637

लॉकडाउन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात 

मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा. इसके साथ मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूलने का काम प्रशासन की ओर से किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि हालातों को देखते हुए सरकार आगे फैसले लेगी, लेकिन फिलहाल गृह विभाग के पास लॉकडाउन लगाने या कर्फ्यू लगाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

862

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर