इंदौर में विदेशों से लौटे 9 मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग की मिली रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाए जाने के बाद इंदौर ही नहीं, बल्कि मप्र में चिंता हो गई है। जिन लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है, वे अलग-अलग तारीखों में UAE, USA, तंजानिया व घाना से लौटे हैं। दो मरीज एडमिट हैं। उनकी हालत ठीक है। ये सभी दिसंबर में ही इंदौर लौेेटे हैं। हाल ही में इनके सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें दो स्टूडेंट भी हैं। सुबह तक 8 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। रात को एक और की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन मिला है।