Sunday, September 24, 2023
Homeदेशमध्यप्रदेश में New Year Celebration की गाइडलाइन जारी

मध्यप्रदेश में New Year Celebration की गाइडलाइन जारी

कोरोना के बढ़ रहे मामले और नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. राज्य सरकार ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. अगर आप भी न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहें हैं तो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें, वरना सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू है. रात 11 बजे से 5 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. इसकी वजह से रात 7 से 10:30 बजे तक ही होटल-रेस्टोरेंट में नए साल की पार्टी मना सकेंगे.

न्यू ईयर 2022 के जश्न के बीच भी आपको कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. मास्क भी पहनना होगा. दोनों डोज लगवाना अनिवार्य रहेगा. रात 11 बजे के बाद सड़कों पर बिना कारण घूमते दिखे, तो कार्रवाई की जाएगी. हां, लोग घरों में जरूर देर रात तक सेलिब्रेशन (New Year 2022 Celebration) कर सकेंगे. इस पर पाबंदी नहीं है.

शराब की दुकानें रात 10.30 बजे से बंद करना शुरू कर दी जाएंगी.

बड़े होटलों, पबों आदि में आयोजन नहीं होंगे.

एक साथ ज्यादा संख्या में लोगों के एकत्र होने पर कार्रवाई

नशा करने वालों व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी होने पर भी कार्रवाई होगी.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर