मध्यप्रदेश: रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिरी जिसमे 3 की मौत और 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।अलीराजपुर के खंडवा-बड़ौदा सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार यात्री बस नदी में गिर गई.
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायलों में 7 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत और बचाव कार्य में जुटी है. हादसे के वक्त बस पुलिया की रेलिंग तोड़कर 15 फीट नीचे नदी में जा गिरी.घटना के बाद से बस ड्राइवर फरार है। स्टेयरिंग फेल होने जाने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है।
घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने का ऐलान किया है।