मध्यप्रदेश सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के लिए जल्द ही एक्ट लाने जा रही है। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा की मानें तो राज्य सरकार ने इसका ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। इससे ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन गेम्स पर मध्यप्रदेश में एक्ट लाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन गेम्स गंभीर विषय है। इन पर लगाम लगाने के लिए हम ऑनलाइन गेम्स का एक्ट मध्यप्रदेश में लेकर आ रहे हैं।