मध्यप्रदेश में चुनावी साल में तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर प्रदेश के 9 IAS अफसरों का तबादला किया गया है.इसे लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा तबादला लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें अभय सिंह ओहरिया को उप सचिव, गृह विभाग बनाया गया है।
आपको बता दें इस बार की जारी तबादला लिस्ट में 2007 बैच के IAS स्वतंत्र कुमार सिंह को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव की कमान सौंपी गई है। तो वहीं जेल विभाग के अपर सचिव ललित कुमार दाहिया को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा उमा माहेश्वरी आर को शिक्षा विभाग में राज्य शिक्षा केंद्र की अपर मिशन संचालक की जिम्मेदारी दी गई है।
9 IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट (MP IAS Transfer List)