मध्य प्रदेश के 5 लाख 21 हजार पीएम आवास योजना के हितग्राहियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह प्रवेश कराया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के 5.21 लाख परिवारों को घर मिलने जा रहा है।
कुछ ही दिन में नव संवत्सर शुरू होने जा रहा है, नव वर्ष में नए घर में प्रवेश बहुत शुभ है। मैं आपको इसकी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई दलों ने गरीबों को लेकर नारे बहुत लगाए लेकिन उन्हें सशक्त नहीं किया।
एक इमानदार सरकार और सशक्त गरीब जब साथ मिलते हैं तो गरीबी भी परास्त होती है। केंद्र सरकार सबका साथ और सबका विकास के अंतर्गत गरीब को सशक्त करने में जुटी है।