कैबिनेट ने प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल को भेजा
शिवराज कैबिनेट ने लगाई मुहर
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर नया मोड़ आ गया है। कैबिनेट ने चुनाव निरस्त कराने को लेकर राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल प्रस्ताव पर मोहर लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण के लिए निर्देश दे सकते हैं। ये जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी।
बता दें कि बीते शुक्रवार को ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में व्यक्तिगत राय यह है कि पंचायत चुनाव को टाला जाना चाहिए। कोरोना काल में अन्य राज्यों में पंचायत चुनाव के अच्छे नतीजे सामने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा था कि चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। पंचायत चुनावों का हमारा जो पूर्व अनुभव है, अन्य प्रदेशों में चुनाव हुए थे, उनसे लोगों की सेहत को काफी नुकसान हुआ था। मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि कोरोना की दहशत को देखते हुए चुनावों को टाला जाना चाहिए।