बड़ा हादसा,कुएं की सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत
राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के माना गांव में कुएं के अंदर सफाई करने के लिए उतरे तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहगढ़ अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद कुएं के आस-पास युवकों के परिजनों और ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। माना जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस की वजह से तीनों बेहोश हो गए और उसके बाद पानी में डूब गए। घटना के बाद से युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोमवार को सुबह माना गांव में रहने वाले ओम प्रकाश वर्मा (30), कांता प्रसाद वर्मा (35) और विष्णु वर्मा (32) 30 फीट गहरे कुएं में उतरे थे। घटना के बाद कुरावर पुलिस सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नरसिंहगढ़ अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीनों बेहोश हो गए थे। फिलहाल नरसिंहगढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम इस मामले में जांच कर रही है।