Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमप्र गुजराती सेन युवा संगठन का विस्तार

मप्र गुजराती सेन युवा संगठन का विस्तार

उज्जैन। म.प्र गुजराती सेन युवा संगठन का विस्तार करते हुए युवा समाजसेवी राजेश परमार लक्की को युवा नगर अध्यक्ष व जितेन्द्र सेन सारोला को युवा सचिव नियुक्त किया गया।

मप्र युवा सेन समाज संगठन परिवार का विस्तार करते हुए वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशोक सोलंकी, संरक्षक एवं ट्रस्ट अध्यक्ष भरत भाटी, प्रदेश महासचिव राधेश्याम वर्मा, समाजसेवी, प्रदेश सलाहकार दुर्गाशंकर देवड़ा, युवा संग़ठन प्रदेश संरक्षक राज वर्मा पार्षद,

प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा, प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र वर्मा, राकेश राजहंस प्रदेश महासचिव, इंद्रजीत पंवार जिला अध्यक्ष उज्जैन वरिष्ठ गुजराती सेन समाज की अनुशंसा एवं सहमति से म.प्र गुजराती सेन युवा संगठन के युवा समाजसेवी राजेश परमार लक्की को युवा नगर अध्यक्ष व जितेन्द्र सेन सारोला को युवा सचिव नियुक्त किया गया है। भरत भाटी ने बताया कि दोनों युवाओं की सामाजिक गतिविधियों व समाज के प्रति त्याग समर्पण के भाव को देखते हुए नियुक्ति प्रदान की गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर