आम जनता पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. 1 दिसंबर 2021 को सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) में भी इजाफा कर दिया है. आज से गैस सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, पिछले महीने ये सिलेंडर 266 रुपये महंगा हो गया था. बता दें ये इजाफा सिर्फ कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी रसोई गैस के लिए आपको पुराने वाले रेट्स ही चुकाने होंगे.