Friday, June 9, 2023
Homeमध्यप्रदेशमहंगाई की मार.. सांची प्रोडक्ट के बढ़े दाम

महंगाई की मार.. सांची प्रोडक्ट के बढ़े दाम

सांची का पनीर, पेड़ा, श्रीखंड समेत कई प्रोडक्ट हुए महंगे

नए रेट आज से लागू

मध्यप्रदेश :आम जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा हैं। एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सांची श्रीखंड, पेड़ा, दही, छाछ, लस्सी के दाम 11 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं।

नए दाम आज यानी शुक्रवार से लागू हो गए हैं।सांची के सभी बूथों पर नई कीमतें लागू हो गई हैं। प्रोडक्शन कॉस्ट में वृद्धि के कारण दुग्ध संघ ने यह फैसला लिया है।

100 ग्राम का श्रीखंड जो अभी तक 25 रुपये में मिलता था, वो अब 30 रुपये में मिलेगा। 75 रुपये में 200 ग्राम पनीर का पैकेट मिलता था।

इस पर पांच रुपये की वृद्धि हुई है, यह अब 80 रुपये में मिलेगा। आधा किलो का पैकेट 180 रुपये में मिलेगा। 200 ग्राम पेड़ा वाला पैकेट अब 95 की जगह 100 रुपये में मिलेगा।

एक किलो गुलाब जामुन पैकेट अब 220 रुपये में मिलेगा। वहीं, सादा माठा अब 15 रुपये में आधा किलो का पैकेट मिलेगा।

दरअसल, सांची ने एक महीने पहले ही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसमें शक्ति से लेकर गोल्ड तक के दाम बढ़ाए गए थे। दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।

अब अन्य उत्पादों को सांची ने महंगा किया है। गर्मियों में दूध का उत्पादन कम हो जाता है। इसकी वजह से दूध महंगे मिलते हैं। जिन उत्पादों की कीमतें बढ़ी हैं, वह दूध से ही तैयार किए जाते हैं।

इन Products के दाम बढ़ें

ProductWeightOld PriceNew price
श्रीखंड
100 ग्राम
25 रु.30 रु.

फ्लेवर्ड मिल्क
200 एमएल25 रु30 रु.

पेडे़
250 ग्राम90 रु100 रु.

पेड़
500 ग्राम170 रु190 रु.

सादा दही
200 ग्राम20 रु25 रु

दही पॉली पैक
400 ग्राम25 रु30 रु.

पनीर
200 ग्राम75 रु80 रु

सादा मठा
500 एमएल
12 रु.
15 रु.
टेबल बटर
100 ग्राम
46 रु.

52 रु.

गुलाब जामुन
1 किग्रा
200 रु.

220 रु.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!