स्कूल के रिकॉर्ड से सत्यापित होगी आरोपियों की उम्र, मकान के संबंध में पड़ताल
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर की सवारी के दौरान शरारत करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बालिग है या नाबालिग है, इसकी पुष्टि स्कूल रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज से की जाएगी। मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर नगर निगम द्वारा आरोपियों के मकान की जांच करने के साथ निगम अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
महाकालेश्वर सवारी में भक्तों पर छत्री चौक टंकी के पास बने मकान की छत से तीन युवकों द्वारा थूकने की घटना सामने आई थी। सवारी में शामिल लोगों ने इनका वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए प्रकरण दर्ज किया।
खाराकुआं टीआई राजवीर गुर्जर ने बताया कि तीनों के 295, 153 ए, 296, और 506 की धारा में केस दर्ज किया। पुलिस ने देर रात इस मामले में आरोपी पहचान कर राउंडअप किया है। इनकी उम्र को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। ऐसे में पुलिस द्वारा स्कूल के रिकॉर्ड और घर में उपलब्ध आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज से उम्र की पुष्टि की जाएगी। टंकी चौराहा,अंडा गली निवासी तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में है और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसलिए नाम सार्वजनिक नहीं…. उच्चत्तम न्यायालय के आदेशानुसार किसी भी अपराध में शामिल नाबालिग के नाम को किसी भी स्तर या प्लेटफार्म पर सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। भगवान महाकालेश्वर की सवारी दौरान थूकने की घटना शामिल युवकों की उम्र स्पष्ट नहीं होने से नाम सार्वजनिक नहीं किए जा रहे है। टीआई गुर्जर ने बताया दोपहर तक आरोपियों के पूरे नाम-पते,उम्र और अन्य जानकारी सामने आ जाएगी।
धार्मिक आस्था को ठेस पंहुचाने का केस
महाकालेश्वर की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने की घटना सोमवार शाम करीब 5.30 बजे टंकी चौराहे की है। एक मकान की छत पर खड़े तीन युवक में से एक सवारी निकलने के दौरान थूका रहा था। सवारी में शामिल अन्य युवकों ने न केवल तीनों को चिल्लाकर टोका और वीडियो भी बना लिया।
वीडियो पुलिस को देकर शिकायत की। इसके बाद खाराकुआं पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। टीआई गुर्जर ने बताया कि तीनों के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने, सद्भावना बिगाडऩे, धार्मिक सभा में खलल पहुंचाने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर इनकी आपराधिक हिस्ट्री निकाल रहे हैं।
निगम ने मकान निर्माण जांच शुरू की
इधर, मामले में नगर निगम ने मकान की जांच शुरू करते हुए अवैध निर्माण की जानकारी निकालना शुरू की है। प्रभारी कलेक्टर,नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह के अनुसार तीनों आरोपियों के मकानों की जांच की जा रही है। मकान का निर्माण वैधानिक रूप से किया गया है या नहीं, इसका पता किया जा रहा है। अवैध निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना में और भी युवकोंं की भूमिका सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
भगवान महाकाल की सवारी के दौरान मकान की गैलरी से श्रद्धालुओं पर थूकने के मामले में कठोर कार्रवाई कर रहे हैं।
मुकेश टटवाल, महापौर