Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकालेश्वर मंदिर में उज्जैनवासियों को प्रवेश की खास सुविधा

महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैनवासियों को प्रवेश की खास सुविधा

महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैनवासियों को प्रवेश की खास सुविधा

8 बजे ही अवंतिका गेट पर पहुंच गए श्रद्धालु

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैनवासियों को प्रवेश की खास सुविधा का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आतुर अनेक श्रद्धालु प्रवेश के लिए निर्धारित समय ११ बजे के पहले ही सुुबह 8 बजे पहुंच गए। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलवार से महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश के लिए उज्जैन वासियों के लिए नि:शुल्क द्वार की शुरुआत हुई।

उज्जैन के रहवासी अवंतिका गेट नंबर 1 से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। बता दें कि महापौर टटवाल की पहल पर मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया था। इसी क्रम में इस सुविधा की शुरुआत की गई है। गेट का शुभारंभ महापौर द्वारा करने के बाद सभी ने आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश किया और दर्शन किए। सभी ने आधार कार्ड दिखाकर फोटो भी कराए।

सांसद, मंत्री और विधायक दूर… गेट के शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो सके। जबकि एमआईसी सदस्यों के अलावा पार्षद उपस्थित रहे।

दर्शन के लिए नंगे पैर मंदिर पहुंचे मयूर

भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए अवंतिका गेट से प्रवेश करने के लिए बहादुरगंज निवासी मयूर अग्रवाल सबसे पहले मंदिर पहुंच गए। वे घर ने नंगे पैर पैदल चल कर आए थे। मयूर ने इसे शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए महापौर, जिला प्रशासन, मंदिर समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि शहर के लोग आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगे। उज्जैन वासियों के लिए मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर एक लिंक जनरेट करगे, जिसके माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन में दर्शनार्थियों के फोटो को आधार से लिंक करने के बाद दर्शनार्थी कभी भी श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आ सकेगे। मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोलफ्री नंबर 18002331008 से संपर्क कर सकते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर