Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह से जल अर्पण ऑनलाइन बुकिंग फुल

महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह से जल अर्पण ऑनलाइन बुकिंग फुल

महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह से जल अर्पण करने के लिए 15 सौ रुपए की रसीद व्यवस्था ऑनलाइन

गर्भगृह से जल अर्पण की ऑनलाइन बुकिंग फुल,

कतार चलाने वाले निजी सुरक्षाकर्मियों का ड्रेस कोड बदला

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह से जल अर्पण करने हेतु 15 सौ रुपए की रसीद व्यवस्था शनिवार से ऑनलाइन कर दी गई। रविवार को भीड़ के कारण इसकी बुकिंग सुबह से फुल हो गई। गणेश मंडपम तथा नंदी हाल में कतार चलाने वाले सुरक्षाकर्मी सुबह से नए ड्रेस कोड में नजर आए।

महाकालेश्वर मंदिर में रविवार के कारण सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर समिति द्वारा एक दिन पहले शनिवार से पंद्रह सौ रुपए शुल्क देकर गर्भगृह से जल अर्पण करने वाली रसीद की बुकिंग ऑनलाइन कर दी गई। इसके लिए श्रद्धालुओं को एक दिन पहले बुकिंग कराना अनिवार्य किया गया है।

दूसरे दिन जब श्रद्धालु बुकिंग की गई रसीद में दिए गए निर्धारित समय पर महाकाल मंदिर पहुंचे तो काउंटर से उन्हें इसकी प्रिंट निकाल कर दी गई। इसके बाद 15 सौ रुपए की रसीद वाले श्रद्धालुओं को 4 नंबर गेट से मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था। इसकी चेकिंग प्रवेश द्वार से गर्भगृह तक तीन स्थानों पर की जा रही थी। पहले दिन 5 स्लाट में 550 ऑनलाइन बुकिंग के बाद रसीदें जारी की गई। रविवार सुबह से अगले दिन सोमवार के लिए बुकिंग फुल हो गई थी।

20 कर्मी, अब येलो टीशर्ट में

महाकालेश्वर मंदिर में निजी सुरक्षा कंपनी कृष्णा सिक्योरिटी सर्विस के लगभग 20 सुरक्षाकर्मियों का ड्रेस कोड बदला गया है। कंपनी की निर्धारित ड्रेस के ऊपर येलो टीशर्ट पहनना अनिवार्य किया गया है।

जिन सुरक्षाकर्मियों का ड्रेस कोड बदला गया है, उन सभी की ड्यूटी महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम और नंदीहाल में श्रद्धालुओं की कतार को व्यवस्थित रूप से चलाने की है। ड्रेस कोड को बदलने के पीछे वजह बताई जा रही है कि इससे गणेश मंडपम और नंदीहाल में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों की पहचान आसानी से हो सकेगी। यहां कई बार श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद सामने आते रहते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर