महाकाल की नगरी में गणेशजी की महिमा न्यारी
उनके नाम पर कई कॉलोनियों सहित मोहल्ले
सुखरामसिंह तोमर. उज्जैन:भूत भावन बाबा महाकाल की नगरी में गणेश जी की महिमा न्यारी है। गणेश जी के नाम पर कई कॉलोनियां और मोहल्ले इस नगर में है। इसके अलावा एक ही नाम की दो से लेकर चार कॉलोनी स्थापित हो चुकी हंै। ऐसे में कई बार बाहर से आने वाले लोग भ्रमित हो जाते हैं। वहीं ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों को बाहर से आने वाले यात्रियों से पूछना पड़ता है कि आपको कौन सी वाली कॉलोनी में जाना है।
उज्जैन में गणेश नगर के नाम से जो कॉलोनियां है। उनमें वार्ड नंबर पांच गणेश नगर मकोडिय़ाआम के समीप, वार्ड नंबर एक गणेश नगर भैरवगढ़, वार्ड नंबर 54 गणेश नगर नागझिरी इसके अलावा वार्ड नंबर 33 गणेश कॉलोनी जयसिंहपुरा, वार्ड नंबर 39 गणेशपुरा मक्सी रोड, वार्ड नंबर 7 गणेश टेकरी पटेल नगर शामिल हैं।
जबकि एक नाम की दो कॉलोनी में राजेंद्र नगर आगर रोड वार्ड नंबर 4, राजेंद्र नगर कवेलू कारखाने के समीप वार्ड नंबर 35, संजय नगर आगर रोड वार्ड नंबर 4, संजय नगर नानाखेड़ा के समीप वार्ड नंबर 48, महावीर नगर पिपली नाका वार्ड नंबर 2, महावीर नगर सांवेर रोड वार्ड नंबर 45 जबकि महावीर बाग इंदौर रोड वार्ड नंबर 48 में है। इसी प्रकार एक एकता नगर खिलचीपुर के समीप और दूसरा एकता नगर नानाखेड़ा के समीप वार्ड नंबर 48 में है।
इसी प्रकार बजरंग नगर चिमन मंडी के समीप वार्ड नंबर 7 एवं दूसरा बजरंग नगर पंवासा वार्ड नंबर 40 में शामिल है। इसी प्रकार एक उत्तम नगर हीरा मिल गेट के समीप वार्ड नंबर 18 एवं दूसरा उत्तम नगर पंवासा वार्ड नंबर 40 में है। दुर्गा कॉलोनी वार्ड नंबर 16 , नगरकोट माता मंदिर के समीप जबकि दुर्गा नगर अंकपात मार्ग पर वार्ड नंबर 7 में शामिल है।
जबकि राजीव गांधी नगर नाम से तीन कॉलोनियां है, जिनमें एक वार्ड क्रमांक 4 आगर रोड, दूसरी वार्ड क्रमांक 42 दमदमा एवं तीसरी वार्ड क्रमांक 43 मालनवासा के समीप है। वहीं राजीव नगर के नाम से सेंटपाल स्कूल के सामने वार्ड क्रमांक 18 में कॉलोनी है। एक आनंद नगर हीरा मिल गेट के पास वार्ड क्रमांक 18 में है तो दूसरा आनंद नगर इंदौर रोड पर महानंदा नगर के वार्ड क्रमांक 43 में शामिल है। इसी प्रकार से अन्य कई और कॉलोनियां है जो कि एक ही नाम से दो से तीन जगह बनी हुई है।
उत्तम नगर में रहते हैं विधायक
वार्ड क्रमांक 18 उत्तम नगर हीरामिल गेट के समीप है। जिसमें विधायक एवं पूर्व मंत्री पारसचन्द्र जैन का निवास है। जबकि दूसरा उत्तम नगर पंवासा में है। जहां पर कांग्रेस नेता अजीतसिंह ठाकुर रहते हैं। जबकि नेताओं के नाम पर जो कॉलोनियां विकसित हुई है उनमें विधायक पारसचंद्र जैन के नाम पर भैरवगढ़ में पारस नगर उल्लेखनीय है। इसके अलावा इंदिरा गांधी, राजीव गांधी एवं अन्य नेताओं के नाम पर कॉलोनियां पूर्व से ही स्थापित है।