Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकाल के दरबार में महामहिम

महाकाल के दरबार में महामहिम

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगन भाई पटेल परिवार के साथ शनिवार को उज्जैन पंहुचे। जहां उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर पंहुचकर बाबा भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। करीब 10 मिनट तक पूजा-अर्चन के बाद राज्यपाल ने महाकाल मंदिर परिसर स्थित अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2021 07 10 at 12.11.58 PM

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद राज्यपाल अंबोदिया स्थित सेवाधाम आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने 15 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के मेडिकल उपकरण, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे कई उपयोगी मशीनें आश्रम में भेट किए । और अन्य सामग्री भेंट की। इस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आश्रम की सेवा गतिविधियों में शामिल हुए। राज्यपाल मंगूभाई छगन भाई पटेल ने आश्रम में पौधारोपण भी किया।राज्यपाल ने महाकाल मंदिर में प्रथम बैरेकेडिंग से दर्शन किए। मंदिर समिति ने वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हाल से दर्शन पर रोक लगा रखी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!