ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी वैन, एक ही घर के 3 लोगों की मौत
नीमच में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग इस घटना में घायल हैं.
बता दें कि नीमच जिले का रहने वाले एक परिवार उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन कर लौट रहा था. इसी दौरान कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में लड़ने से दुर्घटना का शिकार हो गई.
जानिए पूरी घटना
दरअसल नीमच जिले के देवरी खवासा का एक ही परिवार मारुति वैन में सवार होकर उज्जैन की ओर से नीमच आ रहा था. तभी अचानक से मारुति वैन नीमच जिले के मनासा थाना के रूपवास में सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में मारुति पीछे से जा घुसी.
घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही एक ही एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 अन्य इस घटना में घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है. संभवतः कार चालक को नींद लगने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है. इस घटना में संदीप, सुशीला, जयंता पाटीदार की मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.