सीएम शिवराजसिंह चौहान के सामने यूडीए द्वारा योजना पेश करने की तैयारी
महाकाल भक्तों के लिए अब 100 करोड़ रु. का दिल्ली एयरपोर्ट जैसा फुट ब्रिज!
मन्नत गार्डन से महाकाल लोक के नंदी द्वार तक 900 मीटर लंबा ब्रिज
ब्रिज पर लगेगी सोलर पैनल, मेंटेनेंस का नहीं पड़ेगा भार
सुधीर नागर. उज्जैन:महाकाल मंदिर आने वाले भक्तों के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। दिल्ली एयरपोर्ट जैसा करीब 100 करोड़ का अत्याधुनिक फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना पर सोमवार को मंथन हो सकता है, जिसमें एस्केलेटर और एलिवेटर भी होंगे। योजना उज्जैन विकास प्राधिकरण ने तैयार की है। सोमवार को उज्जैन आ रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस योजना पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंथन कर कोई फैसला ले सकते हैं।
देश भर से महाकाल मंदिर आने वाले भक्तों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार हर संभव प्रयास कर रही। महाकाल लोक की सौगात देने के बाद सरकार मंदिर क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही। इसी कड़ी में सीएम की भावना के अनुरूप यूडीए प्रशासन ने फुट ओवरब्रिज की योजना तैयार की है। इससे दर्शनार्थियों को हरिफाटक ब्रिज के पास से महाकाल लोक जाना आसान होगा।
सूत्रों के अनुसार योजना का सर्वे हो चुका है और अब प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल के निर्देश पर फिजीबिलिटी भी चेक कराई जा रही है। यह उनका बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है। हालांकि बंसल से इस योजना को लेकर संपर्क नहीं हो सका है, लेकिन यूडीए अधिकारियों ने योजना की तैयारी कर ली है। करीब 900 मीटर के इस ब्रिज को बनाने पर 75 से 100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। सीएम शिवराज सिंह की हरी झंडी मिलने पर योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।
पहले महाकाल मंदिर विकास कार्यों की समीक्षा, फिर सवारी में शामिल होंगे सीएम
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार दोपहर को उज्जैन आएंगे। वे पहले महाकाल लोक परिसर जाएंगे और मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान यूडीए की फूट ब्रिज योजना पर भी प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत की जा सकती है। समीक्षा के बाद भगवान महाकाल की सवारी का पूजन कर उसमें आम श्रद्धालु की तरह शामिल होकर शिव भक्ति में रमेंगे।
सोलर पैनल से चलेंगे एस्केलेटर और एलिवेटर
ब्रिज की छत पर सोलर पैनल लगाई जाएगी। इससे एस्केलेटर और एलिवेटर चलाए जाएंगे ताकि मेंटेनेंस का खर्च भी यूडीए को वहन नहीं करना पड़ेगा और महाकाल मंदिर आने वाले भक्तों के लिए सुविधाजनक होगा। दर्शनार्थी सीधे महाकाल लोक तक आ-जा सकेंगे।
इसलिए उपयोगी ब्रिज
मन्नत गार्डन के पास स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2 हजार गाडिय़ों की पार्किंग बनकर तैयार।
मन्नत गार्डन के सामने कुछ ही दूरी पर भक्त निवास बनाने की योजना।
इसी क्षेत्र में होटल इंपीरियल के पास प्रदेश का एकमात्र यूनिटी मॉल बनेगा। यहां सभी राज्यों के एंपोरियम खुलेंगे।
महाकाल लोक जाने के लिए यह सबसे उपयोगी क्षेत्र।
ब्रिज की योजना
900 मीटर लंबा बनेगा, जो मन्नत गार्डन से महाकाल लोक के नंदी द्वार तक होगा।
100 करोड़ से 75 करोड़ रुपए का खर्च निर्माण पर अनुमानित।
9 मीटर की चौड़ाई होगी। जिसमें दोनों तरफ 3 बाय 3 मीटर के फुटपाथ भी होंगे।