महाकाल मंदिर का नंदी हॉल अब व्हाइट मार्बल से सजेगा…
टेंडर खुला, मंजूरी की तैयारी, अगले माह शुरू होगा काम
चांदी की क्लेडिंग में महाकाल सवारी के होंगे अनूठे दर्शन
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।देश के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक महाकाल मंदिर के गर्भगृह के बाहर नंदी हॉल में अद्भुत सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा। वियतनाम व्हाइट मार्बल से नंदी हॉल को सजाया जाएगा और चांदी की क्लेडिंग में महाकाल सवारी का अनूठा चित्रण होगा, जिसे देख भक्त अभिभूत हो जाएंगे।
महाकाल लोक की भव्यता के बाद नंदी हॉल की सुंदरता दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण बनेगी। मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। करीब तीन से चार करोड़ रुपए से इस योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) निर्माण एजेंसी के तौर पर यह काम कर रही है।
इसका ठेका देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। टेंडर खुल गया है और इसे जल्द स्वीकृत कर वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी है। प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने इस काम को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में मंदिर प्रशासक एवं यूडीए सीईओ इस योजना पर मई माह से काम शुरू करने की कवायद कर रहे हैं।
3.17 करोड़ की योजना
महाकाल मंदिर के नंदी हॉल को सुंदर रूप देने के लिए 3.17 करोड़ रुपए फसाड ट्रीटमेंट योजना है। मंदिर प्रबंध समिति यह खर्च वहन करेगी। जरूरत पड़ी तो चार करोड़ रुपयों से ज्यादा भी खर्च किए जा सकते हैं। एयर कंडीशनर से हॉल शीतल रहेगा।
नक्काशीदार स्तंभों के बीच चांदी की चमक
हॉल में नक्काशीदार व्हाइट मार्बल के स्तंभ होंगे।
स्तंभों के बीच चांदी की क्लेडिंग में स्वारी और भगवान शिव से जुड़े चित्रण होंगे।
नंदी जिस जगह विराजमान हैं, उसे भी व्हाइट मार्बल से बनाया जाएगा।
फ्लोरिंग एनग्रेमिंग के साथ होगी। यानी इसमें दूसरे पत्थर भी लगाकर खूबसूरती दी जाएगी।