Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकाल मंदिर की टंकी से चुरा रहे थे पानी…

महाकाल मंदिर की टंकी से चुरा रहे थे पानी…

महाकाल मंदिर की टंकी से चुरा रहे थे पानी…

कनेक्शन काटने के विरोध में महिला ने घासलेट डाला, हंगामे के बाद भी कनेक्शन काटा…

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।महाकाल मंदिर के लिए लगी पानी की टंकी से अवैध नल कनेक्शन लेने का मामला सामने आया तो अधिकारी भी हैरान रह गए। मेन राइजिंग लाइन से लोगों ने होटल आदि के लिए कनेक्शन ले लिए थे। पीएचई ने महाकाल मंदिर के सामने बन रहे आदर्श रोड के 9 अवैध कनेक्शन काट दिए हैं।

महाकाल मंदिर में पेयजल समस्या का राज इस कार्रवाई से खुला है। निर्माणधीन आदर्श रोड पर मेन राइजिंग पाइप लाइन की जांच में 9 अवैध कनेक्शन मिले।

मंदिर की पानी की टंकी पूरी भर नहीं पा रही थी। कुछ कनेक्शन ऐसे भी मिले जिनकी डायरी कहीं ओर की बनी थी और कनेक्शन कहीं ओर मिला। जल कार्यसमिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने बताया टीम ने चार अवैध कनेक्शन काट दिए और बाकी को वैध करने की प्रक्रिया की जा रही है।

कनेक्शन काटा तो घासलेट डाल जल जाऊंगी..: कार्रवाई गुरुवार को की गई। इस दौरान एक महिला ने धमकी दी कि अगर उसका कनेक्शन काटा तो वह अपने ऊपर घासलेट डालकर जल जाएगी। काफी देर तक वह घासलेट लेकर घूमती रही और बाद में उसने घासलेट अपने ऊपर झार भी लिया, लेकिन उसे समझाकर टीम ने कनेक्शन काट दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर