Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकाल मंदिर के नंदी हॉल में घुसे गृहमंत्री के समर्थक

महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में घुसे गृहमंत्री के समर्थक

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दोपहर उज्जैन पहुंचे। उन्होंने पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर गर्भगृह के बाहर से ही पूजन – अर्चन किया। गृहमंत्री के साथ आए समर्थक जबरन नंदी हॉल में प्रवेश कर गए।

गृहमंत्री बड़नगर रोड पर चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। उनके साथ 50 से अधिक समर्थक थे। नंदी हॉल में प्रवेश के दौरान गृहमंत्री के साथ बड़ी संख्या में समर्थक जबरन अंदर घुस गए। पुलिस और मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वे जबरन प्रवेश कर चांदी द्वार तक पहुंच गए। ऐसे में मंदिर प्रशासक को मोर्चा संभालना पड़ा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा महाकाल दर्शन करने के बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा की बड़नगर रोड पर चल रही कथा में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने व्यासपीठ का पूजन कर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर