Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकाल मंदिर परिसर में तीन महिलाओं के गले से चैन चोरी

महाकाल मंदिर परिसर में तीन महिलाओं के गले से चैन चोरी

महाकाल मंदिर परिसर में तीन महिलाओं के गले से चैन चोरी

न्यूजीलैंड से पति की अस्थि विसर्जन करने आई वृद्धा भी हुई शिकार

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकालेश्वर मंदिर परिसर में दर्शन करने पहुंचने वाली महिलाओं के गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र चोरी करने वाली महिलाओं की गैंग सक्रिय है। शुक्रवार दोपहर उक्त गैंग की महिलाओं ने एक एनआरआई वृद्धा सहित तीन महिलाओं के गले से सोने की चैनें काट ली।

भानी बैन 76 वर्ष निवासी हीरातंगा वेलटीन न्यूजीलैंड अपनी बेटी अनुमति पति किशन भाई पटेल व परिजनों के साथ शुक्रवार दोपहर महाकाल मंदिर दर्शन करने आई थीं। भानी बैन जूना महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची तभी अज्ञात महिलाओं ने उनके गले से ढाई तौला वजनी सोने की चैन काटकर चुरा ली।

अन्य परिजनों के साथ उन्होंने हारफूल में चैन की तलाश की। मंदिर समिति को चैन कटिंग की सूचना दी।दो अन्य महिलाएं भी चैन चोरी होने की शिकायत लेकर वहां पहुंची थीं। शुक्रवार दोपहर मंदिर परिसर में तीन महिलाओं के साथ चैन कटिंग की वारदातें हुई थीं।

एम्बेसी में बात की तो दर्ज हुई रिपोर्ट

भानी बैन सहित तीनों महिलाएं जिनके साथ चैन कटिंग की वारदातें हुई थीं महाकाल थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंची थीं लेकिन पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखते हुए सिर्फ आवेदन देने की बात कही गई इस पर एम्बेसी में संपर्क किया गया और वहां के अफसरों से पुलिस की बात कराई तो रिपोर्ट दर्ज की गई।

खास बात यह कि मंदिर समिति के कैमरों के फुटेज में तीन महिलाएं मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात करते दिख रही थीं जिनका फोटो वीडियो मोबाइल में लेना चाहा लेकिन समिति कर्मचारियों ने फोटो देने से इंकार कर दिया।

बिना दर्शन के लौटीं तो आज फिर गईं

भानी बैन के रिश्तेदार रचित जैन ने बताया कि भानी बैन वयोवृद्ध हैं। उनके साथ शुक्रवार को चैन कटिंग की वारदात हुई तो वह आहत होकर लौट गई थीं, लेकिन शनिवार सुबह वह फिर से भगवान के दर्शन करने गईं, उनका कहना था कि अब भविष्य में कब अवसर मिलेगा कुछ कह नहीं सकती इसलिये भगवान के दर्शन तो कर ही लू। वह एनआरआई हैं और पति की मृत्यु होने पर उनकी अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार आई थीं। २१ दिन की छुट्टियों के बाद उन्हें वापस न्यूजीलेंड लौटना है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर