महाकाल मंदिर में भक्तों के लिए लगेंगे शेड

सीएम के निर्देश पर मंदिर प्रबंधन तैयारी में जुटा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को धूप आदि से बचाव के लिए मंदिर प्रशासन शेड लगवाएगा। बुजुर्गों एवं महिला दर्शनार्थियों किए व्यवस्थाएं बेहतर की जाएंगी। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर दर्शन व्यवस्था और बेहतर करने की कवायद शुरू हो गई है।

विकास कार्यों के सिलसिले में शनिवार को प्रशासनिक संकुल में सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा ली गई बैठक में महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था का मुद्दा भी उठा। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि दर्शनार्थियों को ज्यादा पैदल न चलना पड़े। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा सीएम के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया दर्शनार्थियों के लिए मेटिंग बिछाई जाती है। इसके अलावा जहां दर्शनार्थी कतार में रहते हैं, वहां शेड की व्यवस्था भी की जाएगी।
टनल में लग रहा व्हाइट मार्बल
महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल का काम पूरा हो चुका है। नंदी हॉल तक प्रवेश के लिए यूडीए द्वारा निर्माण एजेंसी के रूप में इसका काम किया जा रहा है। फिलहाल टनल में व्हाइट मार्बल लगाने जा काम किया जा रहा है। इस पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। टनल के अलावा नंदी हॉल में भी यह मार्बल लगाया जाएगा। टनल का काम पूरा होने से दर्शनार्थियों को जल्द दर्शन हो सकेंगे।








