अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:रेती वाले बाबा के पीछे स्थित निगम स्वामित्व की भूमि पर बनेगा ”महाकाल विश्राम धाम” बनाने से पहले निगम प्रशासन को कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ रहा है।
जमीन के स्वामित्व को लेकर कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई 16 जून को होना है। इस केस का फैसला होने के बाद ही विश्रामधाम की योजना तैयार किनका सकेगी।
वार्ड क्रमांक 32 में रेती वाले बाबा के पीछे निगम स्वामित्व की 6 हजार वर्गफीट से अधिक भूमि है। इस पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए ”महाकाल विश्राम धाम” बनाने का निर्देश हाल ही में महापौर मुकेश टटवाल ने निगम अधिकारियों को दिया था।
प्रस्तावित विश्रामधम में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बगीचा, फ्रेश रूम के साथ अन्य सुविधाएं विकसित करने की योजना है। महापौर ने यहां के अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया था। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी डीएस परिहार, उपयंत्री राजेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।