Advertisement

महाकुंभ के जाम में ‘रोड अरेस्ट’

10-15 घंटे सिर्फ गाडिय़ों में बैठे रहे, 300 किलोमीटर पहले पुलिस की हिदायत- मत जाइए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एजेंसी प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ का सैलाब बढ़ता जा रहा है। हाल यह है कि यहां आने वाले रास्तों पर 300 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। श्रद्धालु ‘रोड अरेस्ट’ हो गए हैं। लोग अपनी ही गाडिय़ों में कैद हो गए हैं। जो खाना लेकर चले, वह खत्म हो गया। छोटे बच्चे रो रहे हैं। बुजुर्ग परेशान हैं। ड्राइवर परेशान हो गए। ये सभी लोग कुंभ को लेकर घर से जो सोचकर निकले, वह जाम के झाम में फंसकर भूल गए हैं। प्रयागराज में उमड़े इस जन-सैलाब से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई। सडक़ें जाम हैं। गलियां जाम हैं। हाईवे जाम हैं। हालत यह है कि 300 किलोमीटर दूर मप्र के कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं से कहना पड़ रहा कि प्रयागराज अभी मत जाइए। यही हालत झांसी, कानपुर रोड की है। वहां भी लोग फंसे हुए है। लखनऊ वाला रास्ता चालू है।

 

4 किलोमीटर के सफर में 6 घंटे लग रहे
दिल्ली और कानपुर की तरफ से जो गाडिय़ां आ रही हैं, उन्हें नेहरू पार्क साइड रोका जा रहा। यहां हमें कई लोग मिले। राजस्थान के डींग से आए मनोज जैन कहते हैं, पहले तो हमें कानपुर में ही रोक दिया गया। डेढ़ घंटे तक रुके रहे। फिर आगे जाने दिया। प्रयागराज में जब एंट्री की तो 4 किलोमीटर ही जाने के लिए हमें 6 घंटे लग गए। नेहरू पार्क पर गाड़ी खड़ी करवाई गई। उसके बाद हम सभी वहां से पैदल ही 10-12 किलोमीटर चलकर संगम पहुंचे। कानपुर से ही महाकुंभ के लिए गौरव गुप्ता शनिवार की रात 12 बजे झकरकट्टी बस अड्डे से बस पर बैठे। आम तौर पर बस सुबह 4 से 5 के बीच प्रयागराज पहुंच जाती है, लेकिन जाम ऐसा कि यह बस रविवार की दोपहर 12 बजे पहुंची।

Advertisement

रीवा-प्रयागराज मार्ग पर 50 किमी तक जाम

मप्र के रीवा से आने वाली सडक़ें पूरी तरह से पैक्ड हैं। करीब 20 किलोमीटर तक सडक़ जाम है। इस रूट से ही मुंबई और रूक्क की भी गाडिय़ां आ रही हैं। महाराष्ट्र के अमरावती से आई दीक्षा साहू कहती हैं, पिछले 49 घंटे से हम लोग जाम के बीच चल रहे हैं। हालांकि, जिन लोगों ने व्यवस्था की है उनका धन्यवाद रहेगा, बहुत सारे लोग आने से व्यवस्था संभालना मुश्किल हो रहा है।

Advertisement

Related Articles