Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहानंदा नगर स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत….

महानंदा नगर स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत….

महानंदा नगर स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत….

कैसे डूबा किसी को पता नहीं… शिफ्ट खत्म होने पर गार्ड ने देखा…

तैराकों की सुरक्षा और पूल संचालन पर उठे सवाल…

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।महानंदा नगर स्थित स्वीमिंग पूल में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक कैसे डूबा किसी को पता नहीं। शिफ्ट खत्म होने पर गार्ड ने पूल के बॉटम (तल) में युवक को पड़ा देखा। उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्वीमिंग पूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए है।

महानंदा नगर स्थित स्वीमिंग पूल में गुरुवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, युवक कैसे डूबा इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि शिफ्ट खत्म होने के बाद सुरक्षा गार्ड पूल को खाली करा रहा, तभी उसकी निगाह पानी में पूल के बॉटम में पड़ी।

एक युवक पानी में डूबा हुआ था, उसे तत्काल बाहर निकाला। अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चंद्रपाल महानंदा नगर का रहने वाला था। माधव नगर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया कि महानंदा नगर स्थित स्वीमिंग पूल की गहराई 6 फीट है। युवक जहां डूबा वहां साढ़े पांच फीट गहराई थी। कम गहराई में युवक के डूबने से स्वीमिंग पूल के संचालन और सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल उठ रहे हैं।

ठेके पर है संचालन

महानंदा नगर स्थित स्वीमिंग पूल खेल एंव युवक कल्याण विभाग के स्वामित्व में है। इसका संचालन ठेके पर दिया गया है। स्वीमिंग पूल के संचालक राकेश तिवारी के अनुसार इन दिनों स्वीमिंग पूल में अलग-अलग शिफ्ट में 200 से 250 तैराक आ रहे है।

मृतक चंद्रपाल भी नियमित तैरने आता था और वह तैरना भी जानता था। घटना के समय लाइफ गार्ड मौजूद था,पर युवक कैसे डूब गया किसी को पता नहीं चला। उसके डूबने की सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद पूल को बंद कर दिया गया है।

नोटिस जारी करेंगे

महानंदा नगर स्वीमिंग पूल खेल एंव युवक कल्याण विभाग का हैं। जिला खेल अधिकारी ओ पी हारोड़ के अनुसार पूल संचालन के लिए अनुबंध के तहत निजी संस्था को दिया गया है। ऐसे में घटना की पहली जिम्मेदारी पूल संचालक की है। इस संबंध में संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा। शर्तों में उल्लंघन और जांच में खामी मिलने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

पिछले साल भी हुई थी घटना

बता दें कि पिछले साल भी एक युवक नगर निगम मुख्यालय के समीप बने स्मार्ट सिटी के स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वालो पर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। लेकिन आज तक न कोई जांच हुई और ना ही किसी पर कार्रवाई। वर्तमान में उक्त स्वीमिंग पूल चालू है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर