Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमहाप्रभुजी की बैठक पर प्रश्न मंच का आयोजन

महाप्रभुजी की बैठक पर प्रश्न मंच का आयोजन

अक्षरविश्व प्रतिनिधि.उज्जैन। पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद शाखा द्वारा महाप्रभुजी की बैठक मंगलनाथ मार्ग पर फूलों का बंगला, पन्ना मनोरथ का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे कृष्ण वेशभूषा में आए।

इस दौरान प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में अनंत नागर, मायरा नागर और जियांश शाह, अयांश बागडिय़ा, सर्वज्ञ नागर, समायर जवेरी, सेवियर नागर, अनूप साहू, नव्या शाह को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

इस दौरान श्याम माहेश्वरी, रमेश चतुर्वेदी, चिराग शाह, राजेंद्र शाह, विजय शाह, रामेश्वर नागर, वरुण नागर, गोवर्धन नीमा सहित सैकड़ों वैष्णोजन मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर