Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
महाराष्ट्र समाज ने 140वीं वीर सावरकर जयंती मनाई
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीमहाराष्ट्र समाज ने 140वीं वीर सावरकर जयंती मनाई

महाराष्ट्र समाज ने 140वीं वीर सावरकर जयंती मनाई

उज्जैन। महाराष्ट्र समाज द्वारा स्वातंत्र वीर सावरकर की 140वीं जयंती दो तालाब सावरकर चौराहे पर मनाई गई।
सचिव सुशील मूले के अनुसार प्रारंभ में कार्यक्रम एवं समाज अध्यक्ष पंकज चांदोरकर द्वारा वीर सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम की विशेष अतिथि मुंशी प्रेमचंद सृजन पीठ की निदेशक अनिता पंवार द्वारा सावरकरजी द्वारा देश की आजादी के आंदोलन में किए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। अतिथि एवं कार्यक्रम परिचय गौरव गडकरी एवं राजश्री जोशी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर सदाशिव नायगांवकर, संजय देवधर, सतीश हरणे, धनश्री बगले, हिमांशु कुलकर्णी, राहुल विपट, संजय दिवटे आदि समाजजनों ने उपस्थित होकर वीर सावरकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। संचालन दीपक अवसरकर द्वारा किया गया। सहसंयोजक मिलिंद पन्हालकर भी उपस्थित रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर