उज्जैन। भाजपा जिला ग्रामीण शिवाजी मंडल पानबिहार द्वारा पंच परमेश्वर एवं त्रिदेव महासम्मेलन का आयोजन सोड़ंग में आयोजित किया गया। महासम्मेलन का शुभारंभ जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला द्वारा दीनदयाल, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में वक्ता महेंद्र भटनागर, जितेंद्र धाकड़, समीश मालवीय, रामसिंह जादौन, चिंतामण मालवीय, सुमेरसिंह कालूहेड़ा थे।
अध्यक्षता नारायणसिंह बोरमुंडला ने की। समारोह में त्रिदेव मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्तागणों की कार्यपद्धति पर जोर देते हुए प्रकाश डाला गया। केंद्र शासन व राज्य शासन की योजनाओं का धरातल पर सही प्रकार से आमजन को अधिक से अधिक लाभ कैसे मिले उनका सहयोग करने पर बल दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा।