Wednesday, May 31, 2023
Homeमध्यप्रदेशमहिदपुर:खुदाई के दौरान खदान धंसनें से दो की मौत, एक गंभीर

महिदपुर:खुदाई के दौरान खदान धंसनें से दो की मौत, एक गंभीर

पीली मिट्टी खदानों में अवैधानिक खुदाई के दौरान खदान धंसनें से दौ मृत एक गंभीर रैफर उज्जैन

महिदपुर। नगर के आस पास तथा लगभग पूरे ही क्षेत्र में ही काफी लंबे अरसे से पीली मिट्टी खदानों की अवैधानिक खुदाई और परिवहन का काम बैखोफ तथा बैरोक टोक जारी है विगत समय में केवल दिखावा मात्र ही रही जिसका दुश्परिणाम आज क्षेत्र में देखनें को मिला है जिसमें मिट्टी उत्खनन के लिये खदानों पर मजदूरी करने गये दो मजदूर युवको को अपनी जान गंवानी पड़ी तथा एक गंभीर हालत के चलते उज्जैन चिकित्सा के लिये रैफर किया गया।

मजदूरों के द्वारा पीली मिट्टी खदान पर खुदाई का कार्य किया जा रहा था कि अचानक उपर से मिट्टी की खदान धंस गई जिसमें तीनों युवक दब गये ग्रामीणजनों के द्वारा खदान धसनें की आवाज सुनकर मौके पर पहुॅचकर प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई जिसको लेकर मौके पर तहसीलदार संतुष्टी पाल तथा झारड़ा थाना प्रभारी विरेन्द्र बंदेवार, महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक के द्वारा टीम सहित पहॅुचा गया तथा रैस्क्यूकर तीनों को महिदपुर चिकित्सालय पहुॅचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम छिंगरी तथा आक्या लिंबा घठना स्थल क्षेत्र ज्योकि झारड़ा तहसील के अंतर्गत है के बीच का क्षेत्र महिदपुर थान के अंतर्गत है।

क्षेत्र के ग्राम में बनी पीली मिट्टी की खदान पर क्षेत्र के युवको द्वारा खोदनें के लिये मजदूरी पर जाया गया जहॉ पर खुदाई के दौरान खदान के धंस जानें से दो मजदूरों राहुल पिता रमेश उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बागला तथा दिनेश पिता मयाराम निवासी बागला 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा तथा अमर सिंह पिता बालुसिंह 22 वर्ष लगभग निवासी रसूलपुरा कों गंभीर घायल होनें पर उज्जैन ईलाज के लिये रैफर किया गया है।

शवों तथा घायल के महिपर चिकित्साल पहुॅचतें ही महिदपुर तहसीलदार विनोद शर्मा भी टीम के साथ चिकित्सालय पहुॅचें तथा शवों के पोस्टमार्टम तथा गंभीर घायल के रैफर करनें की व्यवस्था बनाई गई।

जानकारी में थाना प्रभारी महिदपुर दिनेश भोजक के द्वारा बताया गया कि मामलें में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है दोनों मृतको के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है घायल युवक को उज्जैन रैफर किया गया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!