Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहिलाओं व बच्चें से भरा आटो महाकाल घाटी पर हुआ बेकाबू

महिलाओं व बच्चें से भरा आटो महाकाल घाटी पर हुआ बेकाबू

महिलाओं व बच्चें से भरा आटो महाकाल घाटी पर हुआ बेकाबू

लोगों ने धक्का लगाकर घाटी पर चढ़ाया, बड़ा हादसा टला

उज्जैन। महाकाल घाटी सहित अन्य गलियों में आटो और ई रिक्शा ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद सुबह से शाम तक इन गलियों में आटो संचालित हो रहे हैं। सुबह महिलाओं और बच्चों से भरा आटो महाकाल घाटी पर बेकाबू हो गया जिसे यात्रियों ने धक्का लगाकर चढ़ाया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

चौबीस खंबा से आगे स्थित मल्हार मार्तंड मंदिर के पास से लगी महाकाल घाटी वाले मार्ग से आटो चालक यात्रियों की जान जोखिम में डालकर अपने वाहनों का आवागमन करते हैं, जबकि पुलिस द्वारा महाकाल मंदिर की ओर जाने वाली गलियों में आटो और ई रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

सुबह महिलाओं व बच्चों से भरे आटो को लेकर ड्रायवर इसी घाटी पर वाहन लेकर चढ़ा जिसका बीच में संतुलन बिगड़ा और आटो घाटी पर ही बंद होकर रीवर्स आने लगा।

उसमें बैठे दो व्यक्ति तुरंत आटो से उतरे व पैदल जा रहे लोगों की मदद से रीवर्स आ रहे आटो को रोककर आगे धक्का लगाया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

बाद में लोगों के कहने पर ड्रायवर ने आटो में बैठी महिलाओं व बच्चों को उतारा व धक्का लगाकर आटो को एक तरफ किया। करीब 10 मिनिट तक चले घटनाक्रम के दौरान पूरे मार्ग पर आटो, मैजिक और ई रिक्शा की कतार लग गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर