महिला दो बच्चों के साथ लापता
उज्जैन। महालक्ष्मी विहार कालोनी में रहनेवाली महिला दो बच्चों के साथ लापता हो गई जिसकी गुमशुदगी पति ने चिमनगंज थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि आरती श्रीवास्तव पति सचिन श्रीवास्तव 37 वर्ष निवासी महालक्ष्मी विहार कालोनी एमआर-5 बीती रात घर का ताला लगाकर दो बच्चों के साथ कहीं चली गई। बाजार से सामान खरीदकर घर लौटे सचिन ने घर में ताला लगा देखा। पड़ोसी ने उसे घर की चाबी दी, लेकिन आरती कहां गई इसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया।
सचिन ने आरती की रिश्तेदारी व आसपास तलाश की और पता नहीं लगने पर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरती अपने 11वर्ष और 5 वर्ष के दो बच्चों को साथ लेकर गई है।
खेत में पानी डाल रहे वृद्ध की करंट से मौत
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पंथपिपलई में रहने वाले वृद्ध की खेत में पानी डालते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पुलिस ने बताया कि बाबूलाल पिता कन्हैयालाल 70 वर्ष निवासी पंथपिपलई मंगलवार दोपहर खेत में पानी डाल रहा था तभी करंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।
उसके बेटे राजकुमार पटेल ने थाने पर घटना की सूचना दी और शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। इसी प्रकार बडऩगर थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई। डायल 100 ने शव को सीएच पहुंचाया और मृतिका की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये हैं।