महिला से हुई ठगी के मामले में 16 दिन बाद प्रकरण दर्ज किया
उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहा टॉवर चौक पर महिला से ठगी की वारदात सामने आई है। पुलिस ने 16 दिन बाद केस दर्ज कर लिया है सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जांच में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस घटना से यह बात भी स्पष्ट हो रही है कि शहर में ठग गिरोह सक्रिय है।
घटना करीब 16 दिन पुरानी बताई जा रही हैं, पुलिस ने बताया 8 जुलाई को आगर रोड के एलिंयांस एवेन्यू कॉलोनी में रहने वाली उषा पति रमेश (60 )डॉक्टर को स्वास्थ्य रिपोर्ट दिखाने फ्रीगंज टॉवर आईं थी। महिला के पति रमेश धगट रिपोर्ट लेकर डॉक्टर को दिखाने क्लिनिक पर चले गए।
वे कार में ही बैठी हुई थी कि दो युवक आए और बोले कि आपके कुछ रुपए नीचे गिर गए हैं। महिला ने कार से नीचे देखा तभी बदमाश ने कार में हाथ डाल पीछे की सीट पर रखा महिला का पर्स चोरी कर लिया। महिला ने उन्हें भागते हुए देख आवाज लगाई और शोर भी किया लेकिन आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पातें इससे पहले ही दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए।