Advertisement

मां और नवजात की एक साथ निकली अंतिम यात्रा

मामला जर्जर सड़क का

उज्जैन। बडऩगर के कमानपुरा के उबड़-खाबड़ रास्ते की वजह से गर्भवती महिला और उसके अजन्में बच्चे की दु:खद मौत के बाद परिजन गुरुवार को बिना पोस्टमॉर्टम के शव लेकर चले गए। उनका कहना थ बहू को अंतिम समय में बहुत तकलीफ में देखा अब उसके शरीर का पोस्टमॉर्टम नहीं देखा जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इधर घटना के बाद जब मां और नवजात का शव गांव लेकर गए तो पूरे गांव में मातम सा छा गया था। पहली बार मां बनी महिला और उसके नवजात की अंतिम यात्रा एक साथ निकली तो हर एक की आखें छलक गईं। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। लेकिन किसी को पता भी नहीं चला और वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

हालांकि घटना के बाद जिम्मेदारों ने कहा कि रोड़ बनने वाला है। विधायक मुरली मोरवाल ने कहा भाजपा की सरकार ने काम नहीं किया उनकेेेेे प्रयास के बाद अब पीडब्ल्यूडी निर्माण करेगा मंजूरी हो चुकी है।

Advertisement

Related Articles